श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत गढ़वा के अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाई गई। स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया। यह अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्थलों की सफाई और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. परमेश्वर साहू और कुन्दन कुमार सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।