Location: सगमा
सगमा
बाबा धाम के लिए निकले कावरिया का शव पहुंचा घर स्वजनों के चीत्कार से पूरे गांव में सोक की लहर ।
मिली जानकारी के अनुसार सगमा प्रखण्ड के सारदा गांव निवासी पचपन वर्षीय बेचन पासवान अपने गांव से तीन दिन पूर्व ग्यारह सदस्यों के साथ बाबा धाम के लिए निकला था इस क्रम में बीते सोमवार को अहले सुबह जल भरने के लिए सुलतान गंज में बाबा धाम पर जल चढ़ाने के जल भरने के पूर्व सीढ़ी घट पर अपने सहयोगियों के साथ स्नान कर रहा था की अचानक गिर जाने से सर में गंभीर चोट के बाद सहयोगियों ने रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लेकर गए जहा चिकित्सको ने बैचन पासवान को मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद साथ में निकले बाबा धाम जाने वालो ने बीच रास्ते से ही मृतक का शव लेकर सारदा गांव मंगलवार को मृतक के घर शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया ।
शव के देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गया जिससे समूचे गांव में सोक की लहर दौड़ने लगा ।सूचना पाते ही मृतक के घर सांत्वना देने वालों का भारी भीड़ उमड़ पड़ा ।
सांत्वना देने पहुंची पंचायत के मुखिया कलावती देवी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा की मृतक मेहनत मजदूरी कर पुरे घर का भरण पोषण करता था मुझे इसके लिए भारी दुख है इस घड़ी में हम मृतक के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहूंगी सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी सुविधा मृतक के पत्नी को जितना जल्द हो सके दिलाने का काम करूंगी इस अवसर पर बोडिसी प्रतिनिधि प्रतिनिधि पावन सिंह राजेंद्र राम अखिलेश उरावव सुनील बैठा झूलन बैठा गनेसी बैठा मुख्यरूप से उपस्थित थे ।