Location: पलामू
मेदिनीनगर।पड़वा थाना क्षेत्र के
भूसरा गांव निवासी प्रभु भुइयां के पुत्र सोनू कुमार भुइयां को ससुराल में जान से करने का प्रयास किया गया।चाकू से उसका गला काट दिया गया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना के बारे में घायल सोनू भुइयां के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम सोनू कुमार अपना ससुराल पाटन थाना क्षेत्र के छछवरी गांव गया था। शाम में किसी बात को लेकर उसे अपने पत्नी पूनम देवी से झगड़ा हो गया।झगड़ा होने के बाद मामला शांत हुआ इसके बाद सोनू खाना खाकर ससुराल में सो गया। गहरी नींद में सोनू को साढू जोगेंद्र भुइयां और पत्नी पूनम देवी चाकू से उसके गला को काट दिया। जिसमें सोनू भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया और चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाज को सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पर पहुंचे।इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घायल सोनू को इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके बाद परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी पड़वा थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू भुइयां से घटना के बारे में पूछताछ कर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।