Location: Ramana
रमना: प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य सपही गांव में करम पूजा के पूर्व संध्या पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने लोगो से मिलकर झारखंड सरकार के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दिया।
मौके पर संबोधित करते हुए अनंत प्रताप देव कहा कि हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश वासियों के कई योजनाए चला रही है।मंईया संम्मान योजना के माध्यम से 18 से 49 वर्ष के महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए का संम्मान राशि सीधे खाते मे दे रही है।चार करोड़ से अधिक घरेलू बिजली उपभोगताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर बड़ी सौगात दिया है।छात्राओं को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिल रहा है।उन्होने कहा कि झारखंड और झारखंडीयों के बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास से विपक्षी बेचैन हो रहे है।उन्होने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भी परिवर्तन की हवा चल पड़ी है।यहा के विपक्षी लोगो को जाती और धर्म में बाटना चाहते है।लेकिन यह मंशूबा सफल नही होगा।इस अवसर पर मानवेद्र प्रताप देव,मुक्तेश्वर पांडेय,प्रदीप सिंह सहीत कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर जगदीश यादव,नरेश साह,राजेंद्र उराव सहीत कई लोग उपस्थित थे।