Location: Garhwa
गढ़वा: नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय की स्थायी संबद्ध इकाई, गढ़वा स्थित सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में 28 और 29 नवंबर को नैक पीयर टीम द्वारा दो दिवसीय रीविजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने महाविद्यालय की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने इस संबंध में जानकारी दी।
प्रो. चौबे ने बताया कि नैक पीयर टीम में चेयरपर्सन के रूप में एमिटी विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. गजेंद्र कुमार असेरी, सदस्य के रूप में सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता के प्राचार्य डॉ. विंसेंट डोमिनिक सोवियो और सदस्य समन्वयक के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. उज्ज्वल जना शामिल थे।
महाविद्यालय की जांच का विवरण:
रीविजिट के दौरान टीम ने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, रीडिंग रूम, कंप्यूटर लैब, टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया, स्मार्ट क्लास, एनसीसी, एनएसएस, और अन्य विभागों की जांच की। इसके अतिरिक्त टीम ने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों, वर्तमान छात्रों और अभिभावकों के साथ संवाद किया। महाविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
टीम ने एनएसएस के तहत गोद लिए गए करमडीह गांव का भी दौरा किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा और निवर्तमान अधिकारी डॉ. उमेश सहाय भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय उपस्थिति:
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. विमल कुमार, महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार द्विवेदी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. एच.बी. जारुहार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, एनएसएस और एनसीसी के अधिकारी एवं वालंटियर्स, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
निष्कर्ष:
29 नवंबर को एग्जिट मीट के दौरान, टीम ने प्राचार्य को जांच रिपोर्ट सौंपी और महाविद्यालय की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।