Location: Ranka
रंका- बीते शनिवार के रात्रि रंका थाना क्षेत्र के सिरोईकला गांव में 25 -30हाथियों के दल द्वारा रामप्यारी कोरवा के कच्चे मकान पर आक्रामक तरीके से तहस-नहस कर घर का दिवार गिराने के क्रम में तीन लोगों के घायल होने और उन सबों के अस्पताल में इलाजरत होने के बाद दाने दाने को मोहताज होने की जानकारी पर सोमवार के दोपहर प्रखंड बिकास पदाधिकारी देवानंद राम पिड़ित परिवार से मिलने सिरोईकला गांव पहुंचे जहां राम प्यारी कोरवा से मिलकर मानवीय मदद के तहत निजी कोष से पांच हजार रुपए नकद एवं पचास किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया साथ ही सरकार एवं वन विभाग से मिलने वाली सहायता को शिघ्रातिशिघ्र दिलाने का आश्वासन दिया प्रखंड बिकास पदाधिकारी ध्वस्त हो चुके घर और बेघर हो चुके आदिम जनजाति परिवार को जिला प्रशासन से मिल कर आवास स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया मौके पर पहुंचे सिरोईकला गांव के ग्रामीणों ने आवागमन की सुविधा के लिए जर्जर हो चुके मिट्टी मोरम सड़क को बनवाने की मांग पर उपायुक्त एवं उप बिकास आयुक्त से मिलकर बनवाने का आश्वासन दिया।