
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को पलामू की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने किसी कार्य के बदले घूस ली, जिसके खिलाफ शिकायत मिलने पर एसीबी ने योजना बनाकर कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पलामू ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जानकारी और कानूनी प्रक्रिया को लेकर आगे की अपडेट की प्रतीक्षा है।
इस घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।