गढ़वा: एआईएमआईएम के तत्वावधान में चिनिया प्रखंड के चिनिया बाजार और भारतीय स्टेट बैंक के पास हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधान सभा के प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि सहायक अध्यापकों का वेतनमान की मांग एक ज्वलंत मुद्दा है। बावजूद इसके यहां के स्थानीय विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। आज सहायक अध्यापक दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सहायक अध्यापक कई बार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया। लेकिन उन्हें लाठी और आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के शिक्षा मंत्री बैधनाथ राम की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई थी। लेकिन बैठक में शिक्षा मंत्री बैधनाथ राम के द्वारा सहायक अध्यापकों की मानदेय में सिर्फ दो हजार रुपए की बढ़ोतरी किए जाने की बात कही गई। जिसे सहायक अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल नहीं माने। वहीं बैठक बे नतीजा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व यह घोषणा की गई थी कि उनके कार्यकाल में तीन महीना के अंदर ही सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही उनकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन अब झारखंड सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है। बावजूद इसके अभी तक झारखंड सरकार के द्वारा सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं दिया गया। जिसके कारण सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर लगातार करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह सबसे पहले सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिलाने का कार्य करेंगे। ताकि सहायक अध्यापको के जीवन का स्तर बेहतर हो सके। इस अवसर पर पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, जिला संरक्षक अब्दुल शकूर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आशिक मंसूरी, सोशल मीडिया गढ़वा जिला प्रभारी मौलाना मजहर हुसैन, युवा के जिला अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, मेराल प्रखंड उपाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, साबिर अंसारी, रहीमुद्दीन अंसारी, हसनैन मंसूरी, विनय सिंह खरवार, दशरथ सिंह खरवार, सुनील यादव, जितेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, गढ़वा प्रखंड मीडिया प्रभारी दाऊद इब्राहिम, जमीरउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।