Location: Garhwa
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय रेखा कुमारी ने न्याय पाने के लिए लंबा संघर्ष किया है। मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव के सुजीत प्रजापति पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर रेखा से शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
रेखा ने अगस्त में एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन सुजीत ने शादी करने से इनकार करते हुए बच्चा अपना न मानने का दावा किया। आहत रेखा ने धुरकी थाना में सुजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई में देरी के कारण रेखा ने सुजीत के घर के बाहर धरना दिया। लगभग एक महीने तक चले इस धरने के दौरान उसने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
मेराल और महिला थाना प्रभारी ने रेखा को आश्रय गृह में रहने का सुझाव दिया, लेकिन उसने सुजीत को जिम्मेदारी लेने की मांग पर अड़ी रही। बाद में, कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने रेखा और उसके बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली
रेखा का कहना है कि वह सुजीत से शादी और अपने बच्चे के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेगी। फिलहाल, संस्था ने रेखा को अदालत के आदेश तक सुरक्षा और मदद देने का भरोसा दिलाया है।