
Location: Bhavnathpur
गढ़वा, भवनाथपुर: सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के वरिष्ठ बिजली कर्मी डोमन यादव के सेवानिवृत्ति पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डोमन यादव, जिन्होंने लगभग चार दशकों तक सेल में अपनी निष्ठा और लगन से सेवा दी, अपनी मेहनत और समर्पण से सहकर्मियों और कंपनी के बीच एक अमिट छाप छोड़ गए।
कार्यक्रम का आयोजन और मुख्य आकर्षण
यह समारोह सेल के प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां यादव के सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके योगदान को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत डोमन यादव के जीवन और करियर पर आधारित एक प्रेरक प्रस्तुति से हुई, जिसमें उनकी उपलब्धियों और कार्यक्षेत्र में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को उजागर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेल के अधिकारी एस.यू. मेधा और यूनिट हेड डॉ. विजय कुमार ने डोमन यादव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा, “डोमन यादव जैसे कर्मी किसी भी कंपनी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने न केवल अपने कार्य को ईमानदारी और निष्ठा से पूरा किया, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।”
सहकर्मियों की भावनाएं और यादव का संबोधन
डोमन यादव के सहकर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह हमेशा टीम के साथ खड़े रहे और हर चुनौतीपूर्ण समय में एक सच्चे मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उन्हें स्मृति चिह्न और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
डोमन यादव ने अपने भावुक संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सेल में बिताए गए ये वर्ष मेरे जीवन के सबसे यादगार पल रहे। यह मेरे लिए एक परिवार की तरह था, और मैं इन पलों को सदा संजो कर रखूंगा।”
उपस्थित गणमान्य और आयोजन का संचालन
कार्यक्रम का संचालन सेल अधिकारी बुलू दीगल ने किया। इस मौके पर सेल के अधिकारी बी. पानी ग्राही, बी. लाल महावार, वेस खान, राजेश कुमार, बुलू मिश्रा, अमित कुमार, डोली रानी, मुकेश दुबे, राजनीति सिंह समेत कई सेवा निवृत्त कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित थे।
डोमन यादव के योगदान और उनके सम्मान में आयोजित इस समारोह ने सभी के दिलों में एक प्रेरणादायक छाप छोड़ी।