Location: Manjhiaon
मझिआंव: सीओं के रोक के बावजूद भी कार्य जारी:होगी कार्रवाई एसडीओ: प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित नगर पंचायत के द्वारा पुस्तकालय सह वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस दौरान अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल किया था ,जिसमें अंचल कर्मचारी एवं सीआई के द्वारा मापी कर दी गई पुस्तकालय सह वेंडिंग जोन बनाने के लिए दी गई जमीन से अधिक जमीन अधिग्रहण करते हुए संवेदक के द्वारा बनवाए जाने की बात कही ,वही दुसरी तरफ पुरानी पंचायत भवन को बिना अनुमति के तौड़फोड़ कर दिया गया है, तथा उसका ईंट एवं छड़ भी गायब है ,इसपर काफी फटकार लगाते हुए कार्य को रोकने को लेकर संवेदक एवं नगर पंचायत कार्यालय को भी नोटीश दी गई थी। परन्तु पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी कार्य जारी रखा गया ।
क्या है मामला :इस संबंध में सीओं प्रमोद कुमार ने बताया कि
मौजा चंद्री अंतर्गत खाता संख्यां 70, एवं प्लॉट संख्या 41, रकबा लगभग 12 डिसमिल भूमि पर पुस्तकालय सह वेडींग जॉन के निर्माण कार्य किया जा रहा है, दौरान पाया गया कि उक्त भूखंड प्रखंड कार्यालय झारखंड सरकार के नाम से हाल सर्वे खतियान में दर्ज है। परंतु उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संवेदक के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना ही मनमानी ढंग से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी गई है,तथा सीओं के द्वारा बताया गया कि अधिकृत भूमि से अधिक भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे रोक लगाया गया था ।
इधर सोमवार को सीओं के द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी संवेदक के द्वारा मनमानी करते हुए पुन: कार्य को अनवरत जारी रखा,जिसे अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव ने कायॅ स्थल पर जाकर फिर से रोक लगा दिया गया ।
इधर इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि संज्ञान में आया है ,इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।