Location: Garhwa
गढ़वा शहर के सहिजना हनुमान नगर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर एक चापानल बंद कर बिजली का पोल लगा दिया गया। इस कार्रवाई के कारण लगभग 10 परिवारों के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। प्रभावित परिवारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मांग की है कि बंद किए गए चापानल को तुरंत चालू किया जाए, ताकि उन्हें पीने का पानी मिल सके।
नागरिकों का आरोप है कि चापानल का हैंडल हटाकर उसे बंद कर दिया गया है और उसके पास ही एक बिजली का पोल गाड़ दिया गया है। इससे लोगों को पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चापानल को चालू नहीं किया गया, तो उन्हें इसके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।