गढ़वा जिले के वार्ड एकता संघ के तत्वाधान में गढ़वा शहर स्थित उत्सव गार्डेन में वार्ड सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन केअध्यक्षता जिला अध्यक्ष रईस खान ने की। मौके पर रईस खान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड पार्षदों को जिस उम्मीद के साथ चुना गया था, वह पूरी नहीं हो पा रही है। उनके अधिकार और हक मिलने में अड़चनें आते रही हैं, जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है उन्होंने ने कहा कि चुनाव के तीन साल बीत चुके हैं, फिर भी वार्ड सदस्यों को उनका हक नहीं मिल पा रही है। वार्ड सदस्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की जा रही है।
जिला वार्ड सलाहकार मुन्ना सिंह ने सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की, ताकि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। सम्मेलन के बाद वार्ड सदस्यों ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की गई।
वार्ड सदस्यों की मांगें है कि मनरेगा और वित्त फंड योजनाओं के तहत एमआईएस एंट्री फार्म में मुखिया, पंचायत सचिव के साथ वार्ड सदस्यों के संयुक्त हस्ताक्षर अनिवार्य हों। ग्रामसभा में वार्ड सदस्यों की अनुशंसा अनिवार्य की जाए। बिहार की तर्ज पर वार्ड सदस्यों के अधिकार लागू किए जाएं। वार्ड सदस्यों को 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाए। सम्मेलन के तत्पश्चा टी नवादा मोड़ से रांका मोड़ तक रैली निकाली गई। वार्ड सदस्यों ने नारे लगाए, “सरकार तेरी मनमानी नहीं चलेगी” और “रिश्वतखोरी नहीं चलेगी।” उन्होंने मांग की कि सरकार उनका भत्ता जारी करे, अन्यथा उनके इस्तीफे स्वीकार करे।
मौके पर गढ़वा जिला के विभिन्न वार्ड सदस्यों और जिला पदाधिकारियों अन्य लोग उपस्थित थे