Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर ब्लॉक गेट के समीप इलेक्ट्रिक दुकान दार सह मिस्त्री राजन मेहता एक समरसेबल मशीन खोलने के दौरान विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में भवनाथपुर सी एच सी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक इंद्रकिशोर विषकर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया इस घटना में राजन मेहता को हांथ और पेट में गंभीर चोट लगी है ।घटना के बारे में राजन मेहता ने बताया की एक खराब पड़े समर्सेबल को खोलने के दौरान अचानक से मशीन में विस्फोट हो गया जिसके कारण घायलावस्था में राजन मेहता दो घंटे तक बेहोसी के हालत में रहा बताया की शायद मशीन में गैस होने के कारण विस्फोट हुआ है ।गनीमत रहा की इस घटना में बाल बाल जान बच गया ।