
Location: Manjhiaon
मझिआंव
बरडीहा प्रखंड के सलगा में तीन महिने से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग अंधेरे में जी रहे थे।जानकारी देते हुए विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा समाज सेवी सह नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह कने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली की वहां बिजली संकट से लोग जुझ रहे हैं उन्होंने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया तथा उनकी पहल पर मिस्त्री के द्वारा ट्रांसफार्मर सोमवार को लगाया गया एवं बिजली बहाल की गई जिससे वहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय पदाधिकारी एवं प्रतीनीधियों से गुहार लगाकर वहां की ग्रामीण जनता थक चुकी थी ।इसकी सूचना उन्हें ज्यों ही मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कायॅ को अंतिम रूप दिया गया ।इस मौके पर मिडिया प्रभारी राहुल कुमार दुबे के अलावें उनके सहयोगी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
90 total views , 1 views today