Location: सगमा
सगमा
प्रखण्ड में मुख्यमंत्री मईया सम्मान निधि योजना को लेकर विषेस शिविर लगने हेतु स्थल के साथ समय निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है की झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश में रहने वाले 21वर्ष से 50 वर्ष तक के सभी महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपए प्रदान किया जाना है जिसका आवेदन सभी पंचायत सचिवालय में विषेस शिविर के माध्यम से लिया जाएगा उक्त शिविर में नोडल पदाधिकारी पदस्थापन किया गया है उक्त योजना में सामिल होने वाले महिलाओं को झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है सभी महिला अपने साथ आधार कार्ड राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र के साथ मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा ।
शिविर का आयोजन स्थल वी समय निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया है जिसमे तीन अगस्त को पंचायत सचिवालय घघरी नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र ठाकुर पंचायत सचिवालय बीरबल में पांच अगस्त समय दस बजे से नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रिया कुमारी को बनाया गया है जबकि छह अगस्त को दस बजे दिन से नोडल पदाधिकारी के रूप में सूर्यदेव सिंह उपस्थित रहेंगे वही पंचायत सचिवालय सोनडीहा में दस बजे दिन से नोडल पदाधिकारी के रूप में सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहेंगे सात अगस्त को पंचायत सचिवालय सगमा में दस बजे दिन से नोडल पदाधिकारी के रूप में सुरेंद्र ठाकुर को रखा गया है इसी प्रकार आठ अगस्त को पंचायत सचिवालय कट्टर कला में दिन के दस बजे से नोडल पदाधिकारी सूर्यदेव सिंह को बनाया गया है ।