Location: सगमा
सगमा
सगमा प्रखण्ड में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया ।
इसे लेकर प्रखण्ड सभागार में वीडियो सत्यम कुमार की अध्यक्षता में प्रखण्ड कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रखण्ड कार्यालय अंचल कार्यालय वा सभी पंचायत सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त के दिन तिरंगा ध्वज फहराने के लिए उपस्थित लोगो के साथ विचार विमर्श किया गया जिसमे सर्व समिति से झंडोतोलन का समय निर्धारित करते हुए सभी पंचायत सचिवालय में प्रखण्ड कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है ।
इस क्रम में प्रखण्ड कार्यालय पर 9 बजाकर दस मिनट अंचल कार्यालय 9 बजकर पच्चीस मिनट पंचायत सचिवालय कट्टर कला 9 बजकर पैतालीस मिनट पंचायत सचिवालय बीरबल 9 बजकर पचास मिनट पंचायत सचिवालय सगमा 9 बजाकर पचपन मिनट पंचायत सचिवालय घघरी 10 बजकर पांच मिनट पंचायत सचिवालय सोनडीहा 10 बजकर दस मिनट सगमा स्थित भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में 10 बजकर पंद्रह मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा ।
उक्त बैठक में मुख्यरूप से पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर सूर्यदेव सिंह प्रिया कुमारी पंचाती राज पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा राजेंद्र राम हनुमंत यादव मनोरंजन कुमार सहायक अभियंता रंजित कुमार वर्मा राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार सरोज कुमार उपस्थित थे ।