Location: सगमा
सगमा
शारदेय नवरात्र के अवसर पर प्रखण्ड के बैलिया गांव में नव चंडी महायज्ञ आयोजन को लेकर यज्ञ मंडप बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है ।
उक्त नव दिवसीय महायज्ञ के विषय में जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष बिनोद मिश्रा ने बताया की छेत्र में पहली बार नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा के साथ साथ नव दिवसीय नव चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसे लेकर यज्ञ समिति के लोग रात दिन तैयारी में लगे हुए है ।
महायज्ञ तीन अक्टूबर से आरंभ होकर ग्यारह अक्तूबर को समापन किया जाएगा ।जिसमे तीन अक्टूबर को बैलीय गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ सुरु होगा ।
चार अक्तूबर दिन शुक्रवार को पंचांग पूजन पांच अक्तूबर शनिवार को वेद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा छह अक्टूबर रविवार को माता रानी का श्रृंगार सात अक्तूबर सोमवार को सहस्त्र नामवली पूजन आठ अक्तूबर मंगलवार को कालरात्रि पूजन नव अक्तूबर बुधवार को रात्रि पूजन दस अक्तूबर गुरुवार को महागौरी पूजन ग्यारह अक्तूबर शुक्रवार को महा हवन विशेष आहुति महाप्रसाद वितरण के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी साथ ही प्रतिदिन वृंदा वन धाम से पधारे विद्वान के द्वारा दिन के दो बजे से राम कथा का आयोजन किया जागढ