Location: Garhwa
गढ़वा के सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की आज सुबह तड़प-तड़प कर मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा तालाब में छठ घाट पर स्नान करते समय कन्हैया पासी गहरे पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें बचाकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में करीब सुबह 6:30 बजे पहुंचाया। लेकिन 7:30 बजे तक अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
पेस्का पंचायत के मुखिया रामप्रताप प्रसाद ने बताया कि उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन को फोन कर मामले की जानकारी दी, लेकिन एक घंटे बाद भी कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचा। इस लापरवाही के चलते मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस घटना ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है।