Location: Garhwa
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत् 13 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान साबुन, डिटेर्जेन्ट पाउडर व फिनाइल प्रशिक्षण का समापन मौके पर संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल, फैकल्टी मिथलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया।
इस मौके पर संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने कहा की आरसेटी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया गया ताकि लोग स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े और इस उद्योग के प्रति आकर्षित करें।
आप सभी लोग प्रशिक्षण लेकर डिटेर्जेन्ट पाउडर, साबुन व फिनाइल बनाने में आपलोग दक्ष हो गए है।
अब स्वरोजगार कर आप आर्थिक रूप से मजबूत बने।साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच वाशिंग पाउडर, साबुन व फिनाइल के उपयोग को बढ़ावा मिले।
मिथलेश कुमार सिंह कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद हो चुके है।
पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे न केवल महिलाऐं खुद का आर्थिक विकास कर रही है, प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को साबुन बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग तक की प्रक्रिया को बतलाया गया है।
इस मौके पर रुस्तम अली, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र रवि, प्रेमनाथ, प्रदुमन शामिल थे।