Location: विशुनपुरा
विसुनपुरा
रु आर कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पिपरीकला 10 प्लस टू विद्यालय परिसर में गोस्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया भी उपस्थिति रहे.
बैठक में मुख्य रूप से क्षितिज बच्चों का विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर अभिभावको के साथ चर्चा की गई.
वही नामांकन के बावजूद विद्यालय में बच्चों का शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पाना, वैसे बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना,
साथ ही साथ भोजना अवकाश के बाद जो बच्चे विद्यालय से भाग जाते है उन्हें हर हाल में रोकना है.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमन ने कहा की अभिभावक प्रतिदिन प्राथना सभा में भाग ले और विद्यालय के प्रति चर्चा करें.
वही वीडियो सह अंचलाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया ने कहा 25 जुलाई से 20 अगस्त तक नाम जांचो अभियान चलाया जायगा.
जिसमे मुख्य रूप से 27- 28 जुलाई और 3 – 4 अगस्त को अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मतदाता सूची में नाम, पता स्थान में अगर किसी प्रकार की आपत्ति है, तो उसे तुरंत बिएलओ के माध्यम से सुधारवाएँ.
उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी योग्य मतदाताओं का सत-प्रतिशत नाम जोड़ा जाना है.
साथी हीं मृत मतदाताओं का नाम हटाया जाना है.
वही उन्होंने कहा की अगर किसी व्यक्ति के पास कोई आस्थानिए प्रमाण नहीं है, तो वैसे लोगों का भी मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा.
ईस कार्यक्रम में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञासुद्दीन अंसारी, शिक्षक संतोष दस, रामजी प्रसाद यादव, चंद्र देव सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, ऋषिकेश चौधरी शाहित काफ़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थिति थे.