
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर। प्रखंड के बनसानी पंचायत के रोहीणीया के भूईया टोली में दर्जन भर लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। सभी लोगों का इलाज उनके घरों में ही किया जा रहा है। टोले में डायरिया फैले होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और टीम ने इलाके में जाकर प्रभावित टोले का जायजा लिया।
भूईयां टोला में पहुंची डॉक्टरों की टीम
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रोहिणीयां के भूईयां टोला में कई लोग डायरिया से ग्रसित हो चुके हैं। सूचना मिलते ही एक टीम प्रभावित टोले में भेजी गई। टीम में शामिल सीएचओ महावीर रूपाल, सीएचओ अभिनाश कुमार, एम पी डब्लू विद्यानंद प्रजापति, बीटीटी धर्मजीत पासवान, ब्रजमोहन राम,सहिया आशा देवी सहित अन्य को मौके पर भेजा गया।टोले में 12 लोग डायरिया से ग्रसित पाए गए।
वहीं बिपिन उरांव,राल विहारी उरांव, भीम भूईयां, जानू कुमार, लालू उरांव,गीता देवी, प्रिया देवी, कोशिला देवी,अमनर देवी, सीमा देवी, श्रीष्टि कुमारी आदि का उनके घर पर ही इलाज किया गया। उन्हें पर्याप्त दवाइयां देकर सावधानी बरतने को कहा गया है। लोगों को साफ-सफाई व खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भूईयां टोली के लोगों दूषित पानी एवं बासी चावल खाने के बाद डायरिया के चपेट में आए हैं। कहा कि डायरिया आमतौर पर गंदगी, दूषित भोजन या पानी के सेवन से होता है।यह समस्या किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकती है।बारिश के मौसम में सुपाच्य भोजन का सेवन करना चाहिए।डायरिया होने पर अस्पताल में आकर अपना इलाज करवाएं।