Location: Ramana
रमना: रमना प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे सरकारी आवास और चहारदिवारी निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। इस मामले में झामुमो के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने रमना सीओ विकास पांडेय को मांग पत्र सौंपकर जांच और कार्रवाई की अपील की।
नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड परिसर में बन रहे आवास और चहारदिवारी में मानक के विपरीत सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार-बार की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के आधार पर उन्होंने अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा है और निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है।
सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जांच और कार्रवाई नहीं की जाती, तो विधायक अनंत प्रताप देव, उपायुक्त, विभागीय मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भी मांग पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।