रमना थाना क्षेत्र के धावरा दामर टोला के लोग मुश्किल से इस नाला को पार कर पंचायत और प्रखंड तक पहुंचते है। इतना ही नहीं दोनों तरफ से गम्हरिया पंचायत के धवरवा दामर टोला के लोग आज भी पहुंच पथ से कोसो दूर है इस टोला के लोगो को 78 वर्ष पूर्व गुलामी से आजादी तो मिल गयी, लेकिन मौलिक अधिकारों से आज भी बंचित है, इस क्षेत्र के लोग आज भी सड़क,व स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए इस क्षेत्र के लोगो को गर्मी बरसात और ठंडा के मौसम में सड़क के अभाव में घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस समस्या से सबसे ज्यादा बुजुर्ग व स्कूली बच्चे प्रभावित होते है जिन्हें सड़क के अभाव में घर से विद्यालय और स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर कोई गाड़ी भी जल्द नहीं पहुँच पाता। जिससे 40-50 घर के लोग आज भी मुख्य सड़क से पहुंच पथ के लिए संघर्ष कर रहे है।मना :-आजादी के 78 वें वर्ष को पुरे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया चारों तरफ देश भक्ति जयजयकारों और गीतों से लोग झूम रहे थे, वहीं रमना प्रखंड अन्तर्गत गम्हरिया पंचायत के एक क्षेत्र ऐसा भी है जो बरसात के मौसम में टापू बन जाता है, लोग पंचायत और प्रखंड पहुंचने के लिए सुंदर बांध और गुरही नाला को पार करना पड़ता है इन दोनों