
Location: Ramana
बुधवार की सुबह रमना थाना पुलिस ने श्री बंशीधर नगर के सीओ सह दंडाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। एनएच-75 पर रमना सामुदायिक अस्पताल के सामने अस्थाई चेकपोस्ट के पास टाटा सफारी वाहन पर लदी विभिन्न ब्रांडों की कुल 2,39,870 रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान वाहन चालक करन कुमार, जो बिहार के करजा नौबतपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, और नालंदा के चण्डी थाना क्षेत्र के सनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सीओ विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठित अपराधी गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश से लग्जरी वाहनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर झारखंड ला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सीओ विकास कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर रमना अस्पताल के समीप एनएच-75 पर चेकपोस्ट लगाया। बंशीधर नगर की ओर से आ रही संदिग्ध टाटा सफारी को रोका गया और जांच में उसमें विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब पाई गई। गाड़ी पर लदी शराब के वैध दस्तावेज न होने पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रमना थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ