Location: Garhwa
:गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर की तस्वीरों वाली दीवार घड़ियां और टीशर्ट, जो वोटरों को लुभाने के लिए वितरित की जा रही थीं, पुलिस ने जब्त की हैं। शनिवार रात 1:30 बजे से सुबह 4 बजे तक चेटे और पुन्दगा गांवों में अंचल अधिकारी अनिल रविदास के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान झामुमो नेता कमलेश यादव के घर से 95 टीशर्ट और ठुरन यादव के घर से 101 दीवार घड़ियां बरामद हुईं, जिन पर मुख्यमंत्री और मंत्री की तस्वीरें और चुनाव चिन्ह अंकित थे। इस मामले में कमलेश यादव और ठुरन यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मालूम हो कि दो दिन पहले रमकंडा के उदयपुर में भी दीवार घड़ियां बांटी जा रही थीं, जिसके बाद सी विजिल एप पर शिकायत के आधार पर एफएसटी टीम ने कार्रवाई की। जांच में मामला सही पाए जाने पर झामुमो नेता मंसूर मियां और रमन विश्वकर्मा के खिलाफ भी रमकंडा थाने में मामला दर्ज किया गया। अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने बताया कि एफएसटी टीम क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कर रही है।