
Location: Garhwa
रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपरटोला मोड़ पर भारत के संविधान निर्माता ड़ॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर व संत रविदास जी की प्रतिमा लगाने के लिए बुधवार कोभूमि पूजन को किया गया।भूमिदाता अकलू राम ने नींव खोद कर आधारशिला रखी।इस दौरान उपस्थित क्षेत्र के प्रतिनिधि, गाँव के ग्रामीणो सहित अन्य पूर्ण सहयोग देने की बात कही।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि यहां प्रतिमा लगाने की पहल बहुत ही सराहनीय है।क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन समतामूलक समाज निर्माण के लिए न्यौछावर कर दिया।वही रविदास महासभा कमेटी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेद्र राम ने कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनाई जाएगी। कहा कि इसके लिए संगठन को धारदार व मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में बैठक की जा रही है।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू पांडेय, बीडीसी नसीम इमाम,वार्ड सदस्य दिलीप कुमार,अली राजा,उमाशंकर कुमार,कोषाध्यक्ष शंभु राम,सचिव मुनेश राम,कृष्णा राम,हरिहर राम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।