रमकंडा में एआईएमआईएम ने हल्ला बोल कार्यक्रम में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गढ़वा: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तत्वावधान में गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के उदयरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान
कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चेटे पंचायत और उदयपुर पंचायत के सिसवा, गोर्यकरम, सुल्ली, पटसर, रेनुडीह, पथलगड़वा, अंबावा, कुरुनदारी, मुडखुड़, नवाडीह, पुंदागा, सबाने गावों के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से
पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ. एम.एन. खान उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि एआइएमआइएम
वर्तमान सरकार द्वारा किए गए वादा खिलाफी के खिलाफ में सभी पंचायत में हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार ने जो वादा किया था कि पांच लाख युवाओं के रोजगार दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। गैर मजरूआ मलिक को मालिकाना हक दिया जाएगा।किसानों के खेत में पानी दिया जाएगा। लेकिन झारखंड सरकार के द्वारा एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आज तक यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ ठगने करने का काम किया गया है। गरीब, शोषित व वंचितों का आवाज किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा नही उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि 17 साल, दस साल व पांच साल राज करने के बाद भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। इस बार परिवर्तन की लहर है। यहां की जनता अब किसी जनप्रतिनिधि के झांसा में आने वाले नही है। इस बार यहां की जनता नया चेहरा को जनप्रतिनिधि के रूप में मन बना चुका है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, जिला महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आशिक मंसूरी, एस कुमार पासवान, शिवनाथ राम, नंदलाल सोनी, आरिफ अंसारी, खुश्दिल अंसारी, रंका प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, जहांगीर अंसारी, मोबिन अंसारी, डॉक्टर आफताब आलम, विनय सिंह, विजय पासवान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने
एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को डॉक्टर एम एन खान ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे