Location: Garhwa
गढ़वा :इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को आर.पी. नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज, कल्याणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एमपी गुप्ता, सचिव डॉ. जेपी सिंह, और डॉ. पातंजली केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों के बावजूद रक्त बनाने की कोई मशीन नहीं बनी है, इसलिए मानव रक्तदान ही जीवन बचाने का एकमात्र उपाय है। इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
गढ़वा सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने रक्तदान को जीवन बचाने का महान कार्य बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मुरली प्रसाद गुप्ता ने स्वर्गीय राधा बाबू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों को लोग आज भी प्रेरणा के रूप में देखते हैं। सचिव डॉ. जेपी सिंह ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और प्रयासों की आवश्यकता है।
आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं होती, और यह शरीर के लिए लाभकारी है। उन्होंने लोगों से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने किया, जबकि अध्यक्षता आरपी कॉलेज के निदेशक विकास केसरी ने की। कार्यक्रम में कुल 41 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वालों में मोहम्मद इकराम, संतोष कुमार, अब्दुल मन्नान, विजय कुमार, रितेश केसरी, अंकिता कुमारी, डॉक्टर इश्तियाक रजा, अंजली कुमारी सहित कई लोग शामिल रहे।
मौके पर ज्योति प्रकाश, दिव्य प्रकाश, अजय सिंह, ताहा रेयाज, बबीता श्रीवास्तव, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।