Location: Garhwa
गढ़वा के रंका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डंडा प्रखंड में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में एक भव्य बाइक रैली और विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यह रैली भिखही मोड़ से शुरू होकर डंडा दुर्गा मंडप के मैदान तक पहुंची, जिसमें हजारों की संख्या में उत्साही युवाओं ने भाग लिया। बाइक रैली का आयोजन चुनावी माहौल को गरमाने और जनता का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया।
जनसभा में अपने भाषण के दौरान पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने वर्तमान सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा, “हमने जो परिवर्तन यात्रा पिछले एक साल से निकाली है, उसका उद्देश्य केवल बदलाव नहीं, बल्कि इस राक्षसी व्यवस्था को जड़ से उखाड़ फेंकना है। अब समय आ गया है कि हम इस भ्रष्टाचार और लूटपाट की राजनीति को खत्म करें।”
पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने डंडा को केवल तीन पंचायतों पर आधारित प्रखंड के रूप में स्थापित करने का कार्य किया था। उनके अनुसार, डंडा को प्रखंड बनाने का उनका सपना था ताकि यहां के लोगों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। लेकिन उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में इस क्षेत्र में जनता के हित में कोई खास काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मैंने जहां तक विकास कार्य छोड़ा था, वह वहीं रुका हुआ है। नेताओं ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है और जनता के हितों की अनदेखी की है।”
आमजन से समर्थन की अपील करते हुए गिरिनाथ सिंह ने कहा, “अब वह समय आ गया है, जिसका सभी को इंतजार था। आगामी 13 नवंबर को चुनाव चिन्ह साइकिल (क्रम संख्या चार) पर बटन दबाकर आप हमें समर्थन दें, ताकि अगले पांच सालों में जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा कर सकूं और जनता को वह सुविधाएं मिल सकें, जिनकी उन्हें वर्षों से दरकार थी।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिन्होंने भी अपने विचार साझा किए और जनता से पूर्व मंत्री के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। जनसभा का यह आयोजन क्षेत्र में चुनावी हलचल बढ़ाने के साथ ही जनता को एकजुट करने में सफल रहा, जिससे आगामी चुनाव के माहौल में और गर्मी आने की संभावना है।