Location: Ranka
रंका – पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को रंका स्थित जमा दो उच्च विद्यालय में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा,डायन कुप्रथा,साइबर अपराध तथा मानव तश्करी संबंधी बिस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक रहने की अपील की साथ ही विशेष परिस्थिति में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन तक किसी भी माध्यम से सूचना जरूर पहुंचाएं ताकि समय रहते संबंधित व्यक्ति एवं लोगों को मदद एवं राहत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने छात्रों को अगाह करते हुए कहा कि जागरूकता और सतर्कता के माध्यम से ही साइबर अपराध से स्वयं एवं आस-पड़ोस के लोगों को बचाया जा सकता है उन्होंने बीते एक जुलाई से उच्चतम न्यायालय द्वारा संपूर्ण देश में लागू किए गए नये अपराध कानून के संबंध में जानकारी देते हुए सभी से पूरी मेहनत से पढ़ाई करते हुए देश समाज और अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपील की।