Location: Ranka
रंका स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झण्डोत्तोलन किए जाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी सरकारी गैर-सरकारी एवं निजी संस्थानों के अलावा सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर निर्धारित समयानुसार अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर सुबह 8:40 बजे,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास कार्यालय पर 8.50 बजे,अनुमंडल कार्यालय में 9:00 बजे ,बार एसोसिएशन कार्यालय में 9:05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में 9.15 बजे,जमा दो उच्च विद्यालय में 9.15 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9:30 बजे,राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय में 9:45 बजे बीआरसी कार्यालय रंका में 9.50बजे, पंचायत सचिवालय रंक में 10:00 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में 10.5 बजे,वनांचल ग्रामीण बैंक में 10.5 बजे भारतीय स्टेट बैंक में 10.10 बजे वन क्षेत्र कार्यालय रंका पूर्वी में 10 .20 बजे जेठन सिंह चौक पर 10 .20 बजे,वन क्षेत्र कार्यालय रंका पश्चिमी में 10 .25 बजे, विद्युत कार्यालय रंका में 10 .25 बजे ,प्रखंड कार्यालय रंका में 10. 30 बजे,पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 10.45 बजे एवं रंका थाना में 10.50 बजे तथा एसके इंटरनेशनल स्कूल में 10:30 झण्डोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है के अलावा सभी पंचायत सचिवालयों तथा सभी सरकारी गैर-सरकारी एवं निजी संस्थानों पर अपने सुविधानुसार समय पर झण्डोत्तोलन किए जाने का निर्देश जारी किया गया है मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह,भरत लाल, रेवती रमण सिंह, अजय कुमार सिंह, मुनी देवी, डॉक्टर गोरखनाथ पाण्डेय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप केशरी ,अनिमा बेक समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।