
Location: Garhwa
मैंने बड़ी परिश्रम से रंका को अनुमंडल का दर्जा दिलाया था परंतु अनुमंडल के रूप में रंका में अब तक बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस अनुमंडल की घोर उपेक्षा हुई है। उक्त बातें आज रंका अनुमंडल मुख्यालय में परिवर्तन सह जन संपर्क यात्रा का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के लोग पलायन को मजबूर है यहां कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण का काम सही ढंग से नहीं चला नतीजा रहा कि बगैर स्कील के गढ़वा जिले बेरोजगार मजदूर के रूप में पलायन करने पर मजबूर हैं जिन्हें आधी अधूरी मजदूरी पर काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें कौशल विकास के जरिए वास्तविक रूप से प्रशिक्षित कर स्किल लेबर नहीं बनाया गया।
उन्होंने कहा कि जिले में विचौलिया गिरी पूरी तरह से हावी है आम जनता की घोर उपेक्षा हो रही है। बगैर रिश्वत का कोई काम नहीं हो रहा है सभी सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है जनता तबाह है किंतु उनका सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में आम लोगों की समस्या सुनी जाएगी तथा उसका निपटारा करने का हर संभव प्रयास भी अपने स्तर से वे करेंगे । इस मौके पर सतनारायण यादव घनश्याम पांडे राम लखन यादव रामेश्वर पांडे आदि मौजूद थे।