Location: रांची
रांची राजभवन के समीप डाॅ जाकिर हुसैन पार्क के बगल में झारखंड व्यावसायिक प्रशिक्षकों के द्वारा ठेका प्रथा से मुक्ति को लेकर अनिश्चिकाल हड़ताल आज पांचवा दिन जारी है। इस दौरान पिछले 5 दिनों से राज्य के सभी +2 विद्यालयों मे व्यावसायीक शिक्षा की पढ़ाई बाधित हो रही है जिससे व्यावसायीक शिक्षा मे अध्यंरत छात्र काफ़ी निराश हैं।
आखिर सरकार कब इन व्यवशायिक शिक्षकों का मांग पुरी करती है।