Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में सोमवार को प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बीआरपी ने विभागीय कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीआरपी ने रुआर कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में होने वाले तमाम गतिविधियों का डे टू डे कार्यक्रम का लिखित प्रतिवेदन बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया.
विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत नामांकन कराने, कोई भी बच्चा अनामांकित न रहे इसकी व्यवस्था करने का निर्देश सीआरपी को दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को गम्भीरता से लागू किया जाय.
उन्होंने कहा की सीआरपी प्रधानाध्यापक से यू -डायस में प्रोग्रेशन का काम पूर्ण कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी सीआरपी प्रधानाध्यापक से समन्वय बनाकर छात्रवृत्ति व पोषाक हेतु खाता का डाटा बीआरसी में जमा कराना सुनिश्चित करें,जिससे कि बच्चों को छात्रवृत्ति व पोषाक की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा जा सकें. प्रयास-सह-प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. रेल प्रोजेक्ट के तहत होने वाले साप्ताहिक टेस्ट का अनुश्रवण करना तथा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लिंक भरवाने का निर्देश दिया. एमडीएम के तहत शत प्रतिशत मैसेज, ई विद्या वाहिनी में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक का बायोमेट्रिक उपस्थिति शत प्रतिशत लागू हो. कक्षा-कक्ष कि सफाई, सहित अन्य कार्यों की जानकारी से अवगत कराया और कहा कि ये सभी कार्यक्रम विद्यालयों में शत प्रतिशत लागू हो इसे सीआरपी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के योगदान एंव सहयोग से निम्न बिन्दुओं में प्रदर्शन ग्रेडिंग प्रपत्र का सर्वे सभी विद्यालयों में हो यह सुनिश्चित हो. बैठक में बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह,अजय कुमार, प्रशांत कुमार देव, शोभा पांडेय,बिरेन्द्र प्रजापति , सुबोध कुमार केशरी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार सहित सभी सीआरपी उपस्थित थे.