Location: सगमा
सगमा
पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी के द्वारा बिलासपुर बाजार में प्रेस वार्ता कर सगमा वीडियो सत्यम कुमार पर पर लगे भ्रष्टाचार रिश्वत खोरी के जांच संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया ।
उन्होंने बताया की सगमा वीडियो पर लगे रिश्वत खोरी पर मेरे द्वारा मुख्य सचिव तथा पेयजल एवम स्वक्षता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को सगमा वीडियो पर लगे रिश्वत खोरी तथा भ्रष्टाचार किए जाने के संबंध में प्रमाण सहित पत्र प्रेषित किया था जिसके बाद ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार रांची के पत्रांक 4609 दिनांक 30 अक्टूबर 2023 पत्रांक 1227 दिनांक 23 मार्च 2024 पत्रांक 1266 दिनांक 30 मार्च 2024 पत्रांक 1476 दिनांक 19 अप्रैल 2024 पत्रांक 1451 दिनांक 16 अप्रैल पत्रांक 1645 दिनांक 19 अप्रैल 2024 पत्रांक 1327 दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंत्रिमंडल सचिवालय एवम निगरानी विभाग झारखंड सरकार रांची के पत्रांक 314 दिनांक 26 फरवरी कार्मिक प्रसासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग रांची के पत्रांक 3202 दिनांक 3 मई 2024 एवम रामचंद्र केसरी पुर्वमंत्री के पत्रांक 87 दिनांक 8 मई 2023 के द्वारा प्रखण्ड सगमा अंतर्गत मनरेगा योजनाओं में अनियमितता एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सगमा के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच हेतु जिला स्तर से जांच दल का गठन किया गया था जिस दल में श्री प्रभाकर मिर्धा अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंसीधर नगर श्री ज्ञानेश्वर सुक्ला रियोजना पदाधिकारी डी आर डी ए गढ़वा श्री राजदीप कुमार प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नगर उंटारी श्री राहुल कुमार सहायक अभियंता मनरेगा डंडई श्री धर्मेंद्र मिश्रा कनीय अभियंता मनरेगा मेराल को बनाया गया था उक्त जांच दल के द्वारा वीडियो के विरुद्ध लगे आरोपों की स्थलीय सत्यापन किया गया है जिसमे लगे आरोपों की पुष्टि रिश्वत देने वाले ग्रामीणों के द्वारा किया गया है इसे देखते हुए ऐसे भ्रष्ट वीडियो को तत्काल रूप से बर्खास्त करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए ।