Location: Dhurki
धुरकी थाना क्षेत्र के पनघटवा डैम से मछली पकड़ने के दौरान जाल में फसने के कारण डूब जाने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की को मौत गुरुवार को हो गई, मृतक की पहचान पंघटवा निवासी सीता राम (पिता स्वर्गीय रामेश्वर राम) के रूप में की गई है।
,बताया जाता है की मृतक दिनचर्या की तरह मछली पकड़ने डैम में जाता था और वह डैम में मछली पकड़ने के लिए स्वयं जाल लगाया था तथा घर से सुबह डैम की तरफ मछली पकड़ने निकला था, जब काफी देर होने के बाद भी मृतक घर नही पहुंचा तो उसके घर के परिजन खोजबीन करने लगे उसी क्रम में पंघटवा डैम के पास मृतक का कपड़ा देखा गया, इसके बाद परिजन नाव के माध्यम से डैम के पूरे पानी में खोजबीन किया तो मृतक का शव पानी में तैरता हुआ बारामद हुआ उसके बाद मृतक की पहचान की गई वही इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी गई मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है