Location: Garhwa
गढ़वा प्रखंड के जाला, बिनवाडीह, संग्रहे, झपहा, सोह, लोटो, महुलिया, और रंका में परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा के तहत पूर्व मंत्री गिरीनाथ सिंह ने दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में मंत्री जी ने शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “गरीबी मिटाने का असली तरीका शिक्षा है, केवल भाषण देने से गरीबी नहीं मिटेगी। जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, विकास संभव नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं यहां वोट मांगने नहीं, बल्कि आपका हाल-चाल जानने आया हूं। वोट किसे देना है, यह आपकी अपनी सोच पर निर्भर है। लेकिन आप अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और सोच-समझ कर वोट जरूर दें। आपका जो भी अधिकार है, उसे दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।”
कार्यक्रम में कई प्रमुख स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें सत्यनारायण यादव जि प उपाध्यक्ष सूरज सिंह राजद जिला अध्यक्ष सुलपानी सिंह, सुनील कुमार माली (रंका मंडल अध्यक्ष दिलीप पासवान, भोला राम, समीम अंसारी, धर्मेंद्र पासवान, कृष्णा पासवान, सुदीप कुमार, बुधन अंसारी, अलमुद्दीन शेख, और रीता देवी वार्ड सदस्य शामिल थे।