पंचायत के वार्ड सदस्यों को नहीं मिला उचित हक: गिरिनाथ

Location: Garhwa

वार्ड एकता संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन

गढ़वा गढ़वा वार्ड एकता संघ के की ओर से उमंग वाटिका में जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सतनारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम के अंत में समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को मांग पत्र भी सोपा गया। मौके पर पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्यों का भी चुनाव हुआ। लेकिन पंचायती राज्य में किसी भी तरह का अधिकार नहीं मिला। आज पंचायत की मुखिया अपने मनमाने तरीके से कार्य करते हैं। वार्ड सदस्यों का योजनाओं में अनुशंसा या हस्ताक्षर नहीं होता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रतिनिधियों की सम्मान नहीं दे रही है। पंचायत चुनाव हुए ढाई साल से अधिक हो गए। लेकिन आज तक पंचायत के जनप्रतिनिधियों को किसी भी तरह का हक और अधिकार नहीं दिया गया। जिसके कारण आज भी पंचायत के जनप्रतिनिधि खुद को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत के मूलभूत समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं। तो उनके सुनने वाला कोई नहीं है आज सभी विभागों में भ्रष्टाचार है। जरूरतमंद लोगों को आवाज नहीं मिल रहा है। कई जरूरतमंद लोग आज तक पेंशन से दूर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों की उचित मांग पर विचार करना चाहिए। मान्यता आने वाले समय में वार्ड सदस्य चुनाव में अपना दम दिखाएंगे। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सतनारायण यादव ने कहा कि झारखंड सरकार पंचायत की शक्ति को कमजोर करने का काम किया है पंचायत के जनप्रतिनिधियों को किसी भी तरह का हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है। विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में पंचायत के प्रतिनिधि को नहीं बुलाया जाता। मुखिया और ब्लॉक की कर्मी की मिली भगत से काम कर रहे हैं। कोई जरूरतमंद लोगों को सरकार की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अब पंचायत की जनप्रतिनिधि अपने हक और अधिकार के लिए उग्र होंगे और सरकार को हिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों को उचित मान सम्मान मिलना चाहिए। और सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ आने वाला समय में उग्र आंदोलन होगा। सड़क से लेकर सदन तक पंचायत के जन प्रतिनिधि आंदोलन करेंगे। मौके पर को पर संघ के जिला अध्यक्ष रईस खान, सचिव नौसद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी सुमित तिवारी, प्रवक्ता राजू तिवारी, मुन्ना सिंह, उपेंद्र तिवारी, अर्चना सिंह, बेद प्रकाश दुबे, डबलू खान, रमेश यादव, बीरबल कुशवाहा, योगेंद्र राम, ममता कुंवर, योगेन्द्र राम आदि उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

गढ़वा पुलिस ने 16 लाख रुपए के चोरी हुए 100 मोबाइल किए बरामद, दो गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने 16 लाख रुपए के चोरी हुए 100 मोबाइल किए बरामद, दो गिरफ्तार

टेंपो दुर्घटना में चालक की मौत, अवैध ब्रेकर बना हादसे की वजह

टेंपो दुर्घटना में चालक की मौत, अवैध ब्रेकर बना हादसे की वजह

बिलासपुर ग्रामीण बैंक लूटने के प्रायस में शाखा प्रबंधक पर फायरिंग करने की घटना में शामिल चार अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर ग्रामीण बैंक लूटने के प्रायस में शाखा प्रबंधक पर फायरिंग करने की घटना में शामिल चार अपराधियों को  हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

भवनाथपुर: एक माह से खराब जलमीनार, आमजन परेशान

भवनाथपुर: एक माह से खराब जलमीनार, आमजन परेशान

डी.ए.वी. लीलावचन पब्लिक स्कूल में बच्चों के विकास पर विशेष अभिभावक गोष्टी का आयोजन

डी.ए.वी. लीलावचन पब्लिक स्कूल में बच्चों के विकास पर विशेष अभिभावक गोष्टी का आयोजन

हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई