Location: Garhwa
गढ़वा:
गढ़वा जिले के रमकंडा थाना में ओझागुणी के आरोप में एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा घायल सुदामा भुइयां (पिता – दसु भुइयां), निवासी चपरी गांव, को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
चपरी गांव के दसु भुइयां और कृष्णा भुइयां के बीच एक एकड़ जमीन को लेकर पिछले चार वर्षों से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार को कृष्णा भुइयां के पुत्र संतोष भुइयां ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि सुदामा भुइयां ओझागुणी का काम करता है और उसकी पत्नी की बीमारी ठीक करने के नाम पर 40 हजार रुपये नगद, एक बकरा, एक सुअर, और मुर्गी का चूजा पूजा के नाम पर ले चुका है। इस शिकायत पर पुलिस ने सुदामा को थाना बुलवाया।
शुक्रवार को सुदामा अपने पिता दसु भुइयां और पत्नी जसवंती देवी के साथ थाना पहुंचे। आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारी रवि कुमार पटेल ने सुदामा को एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की। इसके बाद संतोष भुइयां और विक्रमा भुइयां को बुलाकर सुदामा से 55 हजार रुपये दिलवाए। इसके अतिरिक्त, सुदामा की रिहाई के बदले पुलिस अधिकारी ने उससे 30 हजार रुपये लिए।
सुदामा के परिजनों का आरोप है कि रकम जुटाने के लिए उन्हें ब्याज पर पैसा लेना पड़ा। शुक्रवार शाम को सुदामा को थाने से रिहा किया गया, लेकिन उसे सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति नहीं दी गई। ग्रामीण स्तर पर इलाज के बावजूद शनिवार देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद रविवार को उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों की न्याय की मांग
सुदामा भुइयां के पिता दसु और पत्नी जसवंती देवी का कहना है कि वे पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार करेंगे, और यदि वहां से न्याय नहीं मिला तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।