Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रतिनिधि:ओबीसी एकता अधिकारी रथ को किया स्वागत:ओबीसी एकता अधिकार मंच का प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा में किया गया भव्य स्वागत। जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद ने बताया कि उनके नेतृत्व मे राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिला के मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा में ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा के साथ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस
मौके पर ओबीसी केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओबीसी की आबादी लगभग 60 प्रतिशत से अधिक है फिर भी सामाजिक, आर्थिक, आधार पर ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण की झारखंड सरकार के द्वारा लागू की गई है, जो हम सभी पिछड़े वर्ग के लिए झारखंड में रहने वाले सभी पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग को जातीय जनगणना के आधार पर 52प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है।जिसमें सभी ओबीसी को झारखंड सरकार को पिछला वर्ग की लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा ,सभा को संबोधित करनेवालों में केंद्रीय
सदस्य कपिलदेव चौधरी, रामाशीष चौधरी ,विनोद चौधरी ने कहा कि चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी में 52% आरक्षण की व्यवस्था हो साथ ही सभी ओ.बी.सी. छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओ.बी.सी. छात्रावास की व्यवस्था हर जिले में बनवानेकी बात कही झारखंड सरकार ओ.बी.सी. का जमीन जायदाद बिना मतलब के विवादो में डालकर उसे परेशान करना चाह रही है उस पर अविलंब विराम लगाना चाहिए।
इस मौके पर ओंकार चौधरी , अरुण कुमार चौधरी , अमर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।