गढ़वा: आज टाउन हॉल गढ़वा से ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के जागरूकता अभियान “न्याय रथ” को केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी, रविंद्र नाथ ठाकुर, सोनू यादव, डॉ. इस्तेयाक राजा सहित मंच के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ को रवाना करते हुए केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि यह जागरूकता अभियान गढ़वा विधानसभा के सभी पंचायतों और गांवों में जाकर ओबीसी परिवारों को राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से जागरूक करेगा, साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर संगठित करेगा।
उन्होंने बताया कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में खासकर गढ़वा विधानसभा में ओबीसी परिवारों को राजनीतिक रूप से पीछे रखा गया है, लेकिन अब ओबीसी समाज जाग चुका है और अब वह पीछे नहीं रहेगा। यह न्याय रथ पूरे प्रदेश में ओबीसी परिवारों को जागरूक करने का काम करेगा, जिससे पक्ष और विपक्ष दोनों ने ओबीसी नेताओं पर विश्वास जताया है। यह ओबीसी एकता अधिकार मंच के संघर्ष का परिणाम है।
चौधरी ने आगे कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच ने पूरे प्रदेश में जातीय जनगणना, ओबीसी आरक्षण और बेरोजगारी के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष किया है। हालांकि, सरकार द्वारा अभी भी ओबीसी समाज को उपेक्षित रखा गया है।
गढ़वा विधानसभा में आयोजित होने वाला ओबीसी समाज का महासम्मेलन एक मील का पत्थर साबित होगा, जहां ओबीसी परिवारों को राजनीतिक रूप से जागरूक करने का काम किया जाएगा। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर ओबीसी परिवारों को जागरूक कर रहे हैं, जो सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर रविंद्र नाथ ठाकुर, सोनू यादव, डॉ. इश्तियाक राजा, चंपा देवी, अमर प्रसाद, पिंटू यादव, हमदुल्ला अंसारी, पप्पू गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे