Location: Manjhiaon
मझिआंव: नगर पंचायत कार्यालय के लगभग को ई वर्षों से कार्य रत कर्मी अपनी मांगों को लेकर 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसकी लिखित सूचना एवं मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को जिला मुख्यालय कार्यालय में गुरुवार को सौपा। दिए गए मांग पत्र में लिखा गया है कि वे कई वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय में अपना सेवा देते आ रहे हैं, जिसमें दैनिक एवं संविदा पर आधारित कई कर्मी कार्यरत हैं। उन्हें स्थाई करण करने की मांग को लेकर लगातार लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, जिसमें “झारखंड लोकल बॉडीज एप्लाईंंज फेडरेशन” के तत्वाधान में आंदोलन करते आ रहे हैं, यहां तक की उच्च न्यायालय के द्वारा भी सरकार को निर्देश दिया गया है कि जो कमी 10 वर्षों से लगातार दैनिक एवं संविदा पर कार्यरत हैं उन्हें स्थाई किया जाए परंतु इसके बावजूद भी सरकार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। इधर दिए गए आवेदन में साफ-साफ लिखा गया है कि वह जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तबकत वे अनिश्चित कालीन के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। आवेदन देने वालों में: झारखंड लोकल बॉडीज एप्लाईज फेडरेशन संघ के नपं मझिआंव के अध्यक्ष अमित पाठक, उपाध्यक्ष रामाशीष राम, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार ,सचिव राकेश कुमार सिन्हा ,उप सचिव बबलू राम, मंत्री रामकुमार, उपाध्यक्ष महामंत्री विकास सिंह, संरक्षक सतेंद्र राम के अलावें नपं कार्यालय के प्रधान सहायक अनूप कुमार तिवारी ,रंजू देवी, वीरेंद्र चौधरी, सहित अन्य कर्मी शामिल थे।