Location: Ranka
रंका प्रेरणा परमार्थ आश्रम शाखा की रंका ईकाई द्वारा हुरदाग गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मर्ज से ग्रसित ग्रामीण इलाकों से आए दो सौ से अधिक गरीब परिवारों का इलाज के पश्चात बाबू दिनेश सिंह मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के सौजन्य से नि: शुल्क दवा वितरित किया गया.।
इस मौके पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज के निदेशक बाबू दिनेश सिंह तथा समाज सेवी मृत्युंजय कुमार सिंह के अलावा प्रेरणा परमार्थ आश्रम शाखा की रंका ईकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संयुक्त रूप से अघोरेश्वर भगवान राम एवं अघोर मूर्ति कर्मयोगी श्रद्धेय भैया जी का आरती पूजन कर महा प्रसाद वितरण किया इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रेरणा परमार्थ आश्रम शाखा की रंका ईकाई द्वारा पिछले कई साल से ग्रामीण इलाकों में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित सेवा उपलब्ध कराई जाती रही है के अलावा आश्रम से जुड़े सदस्यों द्वारा सामाजिक विकृतियों को दूर करने में लोगों की मदद ली जाती रही है ताकि समाज में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव कायम रह सके मौके पर सोनदाग पंचायत की मुखिया रीमा देवी ,हेमंत पासवान , सत्यनारायण सिंह के अलावा भारी संख्या में कई अन्य लोग उपस्थित थे।