Location: Manjhiaon
मझिआंव: थाना को दिया आवेदन: थाना क्षेत्र के बुढ़ी खाड़ गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र छोटू यादव को बिजली का धारा प्रवाही लगाया गया तार के करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। तथा उसके एक बैल एवं एक भैंस का पाड़ी की मृत्यु स्थल पर ही जिसकी प्राथमिकी दर्ज के लिए थाना में घायल ने आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि बुढ़ी खाड़ गांव निवासी मुनारीक यादव एवं उनके सगा छोटा भाई छोटन यादव के द्वारा नीलगाय को मारने के लिए बिजली का धारा प्रवाहित तार अपने खेती के किनारे लगाया गया था, इसी दौरान पशु मालिक छोटू यादव अपने पशुओं को चराने के लिए गया जहां पर बारी-बारी से दोनों पशुओं की मृत्यु बिजली के धारा प्रवाहित तार के स्पर्श होने पर हो गई ।इसके बाद उसे भी बिजली का करंट लगा और वह बेहोश होकर गिर गया ।जिसे लोगों के द्वारा उसे आनन फानन में रेफर अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया।जहां पर उसका ईलाज किया गया।इसके बाद उक्त दोनों मुनारिक यादव एवं छोटन यादव जो बिजली के धारा प्रवाहित तार लगाए थे ,उनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराई गई है। इधर पशु मालिक ने बताया कि दो पशुओं की मृत्यु होने से उन्हें लगभग ₹40 हजार की आर्थिक क्षति हुई है।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।