नवनिर्वाचित विधायक ने किया क्षेत्र का किया भ्रमण

Location: Garhwa

मझिआंव: नवनिर्वाचित विधायक ने किया क्षेत्र का भ्रमण:विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बरडीहा प्रखंड मे शनिवार को जीत के बाद भ्रमण किया । जहां लोगों के द्वारा जमकर स्वागत किया । जहां बभनी,सरसतिया, बरडीहा,लालगड़ा, जिका ,सलगा ,कौआखोह गांव में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। और ग्रामीणों को जीत की बधाई दी। इसी क्रम में बरडीहा प्रखंड के कई मंदिरों में माथा टेका
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं देव तुल्य जनता से मुलाकात किया। भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने फूल -माला से भव्य स्वागत किया और नरेश प्रसाद सिंह जिंदाबाद, राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद, लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता से मुलाकात के दौरान नरेश प्रसाद सिंह ने सभी को अपार मत देने एवं फुल बहुमत से विधानसभा में भेजने की खुशी में आभार प्रकट किया। और कहा कि हमारी नहीं यहां की जनता की जीत हुई है। श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार से मेरे ऊपर विश्वास किया है, मैं जीस वादे के साथ आपके बीच में आया था उस पर मैं खरा उतरूंगा।
उन्होंने कहा कि जनता ही मेरा सब कुछ है। मैं पहले भी जनता के बीच में था और भविष्य में भी रहूंगा। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में विकास का ऐसा लकीर खींचूंगा कि आने वाला स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। साथ ही कहा कि जो आपके गांव में कमियां हैं ,जैसे: चेकडैम, सड़क, नाले, इन सभी का एक सूची बनाकर तैयार करें। ताकि उस पर विशेष ध्यान देते हुए बनवाया जाए और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं जो वादा किया हूं वो पुरा करुंगा। मेरा विधायकी का तनख्वाह भी और अलग से भी अपने आमदनी के 25 से 30 परसेंट लगाना होगा तो मैं लगाकर क्षेत्र को विकसित करने का काम करूंगा। मौके पर नवल किशोर यादव, छोटू यादव,बबलु कुमार,पप्पू यादव , पंकज गुप्ता, बिनोद रजवार, संतोष रजवार, जितेन्द्र कुमार ,ददन राम सहमीर अंसारी इनके साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    News You may have Missed

    गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

    गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

    एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

    एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

    ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

    ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

    रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

    रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

    इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान

    इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान

    ब्राह्मण समाज के लिए आत्ममंथन का समय

    error: Content is protected !!