Location: Manjhiaon
नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी अस्पताल के समीप नौशाद सेवा सदन में शुक्रवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 मरीजों का इलाज और जांच की गई।
शिविर में दी गई सेवाएं
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर इरशाद अंसारी और डॉक्टर जेबा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में निम्नलिखित बीमारियों की जांच और इलाज किया गया:
कमर दर्द और जोड़ों का दर्द
गैस और शुगर की समस्या
हीमोग्लोबिन की कमी
महिलाओं से संबंधित स्त्री रोग
महिलाओं के लिए विशेष परामर्श
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेबा ने महिलाओं की बीमारियों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। डॉक्टर जेबा ने बताया कि महिलाएं अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए उनसे नि:संकोच संपर्क कर सकती हैं।
दवा वितरण और भविष्य की योजनाएं
जांच के बाद सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। डॉक्टर इरशाद अंसारी ने जानकारी दी कि हर महीने की पहली तारीख को इस तरह का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौशाद सेवा सदन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर सेवा सदन के निदेशक हाजी मजहर अली अंसारी, संतु वर्मा, मोहम्मद हैदर, सुधांशु वर्मा, और अनिता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नौशाद सेवा सदन का प्रयास: समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाकर उनकी मदद करना।