Location: Manjhiaon
मझिआंव:
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग देवता की पूजा अर्चना सुबह से ही शुरू हुआ जिसमें लोगों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया तथा कीर्तन भजन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विश्राम पुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह के द्वारा कई कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को संबोधित किया। जिसमें मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के जाहर सराय, रानी ताली मोरबे, तथा बरडीहा प्रखंड के बरछा बांध सहित अन्य गांव के कार्यक्रम में भाग लिए तथा लोगों को संबोधित किया। जिसमें जाहर सराय गांव में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड का अभी तक चहुमुखी विकास नहीं किया गया, जिसमें बरसात में ग्रामीण क्षेत्र तक चलने के लिए सड़क का निमार्ण तक नहीं हो सका , जिससे स्थिति नारकीय बना हुआ है,जिसमे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य , किसान के खेतों को पानी सहित अन्य की समुचित सुविधा अभी तक नहीं हो पाई है ,जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है । उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद एक बार विधानसभा में जाने का मिले तो वे चहुमुखी विकास करके दिखाएंगे, जिससे दोबारा ग्रामीणों को शिकायत करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। वहीं बरक्षा बांध गांव में कांवरियों को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सभी बम को अंग वस्त्र देकर बाबा धाम रवाना करते हुए कहा कि बरडीहा प्रखंड में भी विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है ,क्योंकि कोल्हुआ मझिंगावा के बरछा बांध मोड़ से कोल्हुआ गांव तक जाने में लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,केवल किचड़ ही किचड़ है लोगों को लगभग दो किलोमीटर दूर है अपनी -अपनी वाहनों,मोटर साइकिल को छोड़ कर पैदल जाने पर विवश हैं।इसके अलावें लोगों को विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जिससे इस प्रखंड के लोग ठगा सा महसूस कर रहा हैं।