Location: Shree banshidhar nagar
मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले सुबह मुसहर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री व कंबल का किया । इस संबंध में सीओ यशवंत नायक ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुधवार के सुबह मेराल, बाना, दुनूखाड़, गांव पहुंचकर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल के साथ-साथ खाद्य सामग्री चावल दाल आलू सहित अन्य सामग्री का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया । उन्होंने बताया कि अपने निजी मद से मुशहर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर अंचल के प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा रियासत अली, सुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।