Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर भाजपा मण्डल कार्यलय में विधायक प्रतिनिधि चन्दन कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर भवनाथपुर प्रखण्ड में स्वीकृत मुख्यमंत्री पशुधन योजना में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। विधायक प्रतिनिधि चन्दन ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पशुधन योजना का लाभ गरीब,आपदा प्रभावित, विधवा, असहाय, किसान,पशु पालक को देना है ।पूर्व या वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि एवं उनके सगे संबंधी किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। लेकिन प्रखण्ड में जो पशुधन योजना का स्वीकृति हुआ है उसमे प्रखण्ड प्रमुख,जिला परिषद सदस्य एवं कई पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने सगे संबंधी को पशुधन का लाभ दिला दिया है। गव्य विकाश का जो प्रखण्ड में कमिटी होता है उसके अध्यक्ष प्रखण्ड प्रमुख होते हैं।नियमो को ताक पर रख कर प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी ने अपने पुत्र विशाल पाठक के नाम पांच गाय योजना का लाभ दिला दिए , जिला परिषद सदस्य कमिटी के सदस्य होते है जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा ने अपने पति सह रमुना अंचल में कार्यरत अंचल अमीन कुन्दन कुमार ठाकुर के नाम से ब्रायल कुटकुट योजना का लाभ दिला दिए। प्रखण्ड में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में योग लाभुक गरीब विधवाओं , किसानों की अनदेखी की गई है। एक ही घर से पांच पांच लोगों को भ्रष्टाचार करते हुए पशुधन योजना का लाभ दिया गया है।उपरोक्त योजना में भ्रटाचार हुआ है। प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी ने बिना जांच किए ही प्रखण्ड से स्वीकृति लाभुकों के सूची को जिला भेजवाने का कार्य किए है। इस योजना के कई लाभुकों ने उपरोक्त योजना में दस दस हजार वसूली कि शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष से की है। मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, भनु गुप्ता,अनिल कुमार चौबे, घनश्याम शुक्ला,संजय यादव,शैलेश कुमार चौबे, डोमन चंद्रवंशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें।